> मेघनगर A- रक्तदाता - Jhabua Blood Donors List. झाबुआ रक्तदाता
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जरूरतमंदों को जीवन देता है इस बात का एहसास हमे तब होता है जब हमे या फिर हमारे किसी करीबी को रक्त की आवश्यकता होती है अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है तो क्यों नही रक्तदान के इस पुण्य काम में अपना सहयोग करें। 
     देशभर में रक्तदान हेतु कई संस्थायें लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परन्तु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिये आगे आयेंगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिये प्रेरित करेंगे.. झाबुआ न्युज की इस पहल से जुडने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर हमारी इस मुहीम को सार्थक बनाये। 
साथियो एक बात अवश्य याद रखे कि धनदाता एक दिन याद रहता है वस्त्रदाता एक माह याद रहता है मगर रक्तदाता  जीवन भर याद रहता है 

मेघनगर A- रक्तदाता 0




झाबुआ रक्तदाता सुची में अपना नाम जोड़ने के लिए कमेंट बॉक्स में यह फॉर्म भरकर भेजे!